आध्रं, तेलंगाना के यादव भी गुरुग्राम पहुंचे “अहीर रेजिमेंट” प्रदर्शन स्थल पर

आध्रं, तेलंगाना के यादव भी गुरुग्राम पहुंचे "अहीर रेजिमेंट" प्रदर्शन स्थल पर

आध्रं, तेलंगाना के यादव भी गुरुग्राम पहुंचे "अहीर रेजिमेंट" प्रदर्शन स्थल पर

बोले कि जल्द ही तिरुपति में भी इसी तरह का प्रदर्शन शरूु किया जाएगा

पंकज पत्रकार

नई दिल्ली, 25 फरवरी (दिल्ली क्राउन): दक्षिण राज्यों – आध्रं प्रदेश और तेलंगाना के यादव समदुाय के सदस्यों ने
शनिवार (फरवरी 26) को गरुुग्राम में “अहीर रेजिमेंट” की भारतीय सेना में स्थापना की मांग को लेकर चल रहे
धरना प्रदर्शनर्श में भाग लिया और अपना जोरदार समर्थन दिया।
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-8 पर खेड़की-दौला टोल-प्लाजा के पास पिछले कुछ महीनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है।
जहां लक्ष्मण यादव ने तेलंगाना का प्रतिनिधित्व किया, वहीं सोम प्रकाश यादव आध्रं-प्रदेश के तिरुपति शहर से
आए।
अखिल भारतीय यादव महासभा (AIYMS) के नेता सत्यप्रकाश सिहं यादव भी दोनों के साथ धरना-स्थल पर
पहुंचे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्भोदित करते हुए सोम प्रकाश यादव ने घोषणा की कि उनके शहर तिरुपति में यादव
समदुाय के सदस्य भी इसी तरह का प्रदर्शन जल्द शरूु करेंगे, जिसमें दक्षिण भारत से “अहीर रेजि मेंट” की स्थापना का
आह्वान किया जाएगा।
लक्ष्मण यादव, जो AIYMS के एक वरिष्ठ नेता भी हैं, उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्यों के यादव समदुाय के सदस्य इस
अनिश्चितकालीन विरोध-प्रदर्शन को आगे बढ़ानेवालों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
अखिल भारतीय यादव महासभा के सत्यप्रकाश सिहं यादव ने धरना-प्रदर्शन के आयोजकों से उनकी मांग पूरी होने तक धैर्य रखने की अपील
करते हुए कहा – “जिस तरह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की सालभर की हड़ताल फलीभतू हुई, मुझे यकीन है कि आपकी मांग भी होगी। हमें बस धैर्य और ठंडे दिमाग रखने की जरूरत है। हमें अपनी मांग पूरी होने तक यह धरना प्रदर्शनर्श जारी रखना है।”
भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही है।
मामले की जानकारी रखनेवालों का कहना है कि दो दशक से भी पहले जब मुलायम सिहं यादव देश के रक्षामंत्री थे, तब मांग लगभग पूरी हो गई थी। मुलायम सिंह रेवाड़ी में हुई एक जनसभा में “अहीर रेजिमेंट” का ऐलान करने आये थे, लेकिन उस समय मुलायम सिंह के खास रहे अमर सिहं ने उनके कान में कुछ ऐसा कहा कि मुलायम सिंह बिना घोषणा किये ही वापिस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *