नजफगढ़ में गौशाला के पास खुला नया शराब का ठेका जल्द बंद कराया जायेगा: सत्यपाल मलिक
एक्साइज डिपार्टमेंट को पत्र लिखेंगे
समीक्षा मिश्रा
नई दिल्ली, 4 जनवरी (दिल्ली क्राउन): नजफगढ़ जोन के चेयरमैन और भाजपा के रोशनपुरा वार्ड से पार्षद सत्यपाल मालिक ने मंगलवार को कहा कि नजफगढ़ में गौशाला के पास खुले नए शराब के ठेके को बंद करने की कार्रवाई जल्द की जायेगी।
उन्होंने कहा हालांकि यह शराब का ठेका एक कमर्शियल रोड पर स्थित है लेकिन इसके आसपास मंदिर गौशाला व अनेक स्कूल हैं। इसलिए इस जगह पर यह नया ठेका नही होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि एक्साइज एक्ट के अंतर्गत इस नए शराब के ठेके को हटाने की कार्रवाई की जायेगी। सत्यपाल मलिक, जो की एक वकील भी हैं, ने दिल्ली क्राउन को बताया कि “जल्द ही वह इस सिलसिले में एक्साइज डिपार्टमेंट को पत्र लिखेंगे।”
केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति 17 नवंबर को लागू की गई थी। इस नीति के खिलाफ दिल्ली की भाजपा इकाई लगातार प्रदर्शन कर रही है और मांग कर रही है की यह नीति निरस्त होनी चाहिए।
सोमवार को ही नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली भाजपा ने चक्का जाम का आवाहन किया था। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अनुसार, उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
पिछले महीने भाजपा की नजफगढ़ इकाई ने भी गौशाला के पास खुले नए शराब के ठेके के सामने प्रदर्शन किया था, और मांग की थी कि इसको जल्द से जल्द बंद कराया जाए।