केंद्रीय मंत्री इंदरजीत यादव ने सुनाई मुख्यमंत्री खट्टर को खरी-खरी
मुख्यमंत्री खट्टर दिखे बगलें झांकते हुए
गुरुग्राम, मार्च 9 (दिल्ली क्राउन) – मौका था गुरुग्राम के पंचगांवा, मानेसर में राष्ट्रीय राजमार्ग की 1407 करोड़ रूपयों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का। मंच सजा हुआ था। मंचासीन थे केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री वी.के, सिंह, व अन्य।
उस समय गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री इंदरजीत यादव ने मुख्यमंत्री खट्टर को ऐसी खरी-खरी सुनाई कि खट्टर साहब का मुहं देखने लायक था।
मुख्यमंत्री खट्टर पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री इंदरजीत यादव ने कहा कि सात साल हो गए लेकिन उनके द्वारा बतौर सी.एम. होते हुए ऐलान किये गए कई सारे काम अभी तक शुरू भी नहीं हो सके हैं।
“लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी सी.एम. से बनती भी है कि नहीं,” कहते हुए इंदरजीत यादव ने मुख्यमंत्री खट्टर से पूछा – “मैं अपने लोगों को क्या जवाब दूँ?”
इतना सुनते ही अपना सा मुहं लिए मुख्यमंत्री खट्टर अपनी कुर्सी छोड़ कर खड़े हुए और इंदरजीत यादव से हाथ मिलाने चल दिए।
मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा पिछले सात सालों में ऐलान किये हुए कामों को याद दिलाते हुए इंदरजीत यादव ने कहा – “गांव वजीराबाद में एक स्टेडियम बनना था लेकिन आज तक काम शुरू ही नहीं हो पाया है। शायद इसलिए कि लोगों का मानना है कि उस स्टेडियम का नाम मेरे पिताजी बीरेंद्र सिंह के नाम पर रखा जाना है। इसी तरह बायो-डाइवर्सिटी पार्क का नाम भी बीरेंद्र सिंह के नाम पर रखा जाना था जो कि आज तक नहीं हो पाया।”
इंदरजीत यादव ने प्रोग्राम में धमकी भरे लहजे में यह भी कह डाला कि – “हमने और आपने मिलकर भाजपा को हरयाणा में सत्तरूढ़ पार्टी बनाया। अगर हमने ये काम नहीं किये तो भारी नुक्सान हो जाएगा।”
गुरुग्राम सिविल हॉस्पिटल का ज़िक्र करते हुए इंदरजीत यादव ने आगे कहा – “मुख्यमंत्री जी, आपके आदेश भी हो चुके लेकिन गुरुग्राम सिविल हॉस्पिटल, जो कि जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, उसको शिफ्ट करने का काम अभी तक नहीं हो पाया है। यहाँ पास के गांव ने 2016 में 13 एकड़ ज़मीन दान दी थी इंजीनियर कॉलेज बनवाने के लिए, उस पर भी अब तक काम नहीं शुरू हो पाया है। खरकड़ी गांव में भी आपने घोषणा करी थी कि एक व्यायामशाला बनवाओगे, उस पर भी कुछ काम नहीं हुआ।”
इंदरजीत यादव का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा – “2014 में आपकी नयी-नयी सरकार आयी थी और आपने घोषणा की थी कि मानेसर में नया सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाएगा। मानेसर वाले लोग मुझसे कहते हैं कि आप मुख्यमंत्री कहो ना। आज मौका लग गया। मैं आपको याद दिला रहा हूँ कि मानेसर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा दीजिये।”
जब इंदरजीत यादव अपनी फुल फॉर्म में मुख्यमंत्री खट्टर पर हमला कर रहे थे, तब मंच पर आसीन सभी नेतागण मुस्कुरा रहे थे पर मुख्यमंत्री खट्टर अपना सा मुहं लिए बगलें झांकते नज़र आये।