अब की बार दिल्ली में 1100 जगहों पर मनाई जाएगी छठ पूजा
आयोजनों पर कुल 25 करोड़ रुपयों का खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली, अक्टूबर 14 (दिल्ली क्राउन): कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से छठ पर्व पर पाबंदियां लगने के बाद इस साल दिल्ली में केजरीवाल सरकार छठ मइय्या की पूजा के लिए विशेष प्रबंध करने जा रही है.
कुल 25 करोड़ रुपयों की राशि खर्च कर छठ पूजन के लिए पुरे शहर में 1100 जगहों पर आयोजन किये जाएंगे. हर जगह पीने के पानी से लेकर बिजली और शौचालयों का प्रबंध किये जायेंगे. इसके अलावा टेंट, साउंड सिस्टम, कुर्सी-मेज और एम्बुलेंस इत्यादि का इंतज़ाम भी दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा.
दिल्ली सरकार द्वारा औसतन हर विधान-सभा में 15-20 जगहों पर छठ पर्व के आयोजन किये जाएंगे.
आज इन आयोजनों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि 2014 में सिर्फ 69 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था और सिर्फ 2.5 करोड़ रूपए खर्च हुए थे, लेकिन इस बार इन आयोजनों की संख्या बढाकर 1100 कर दी गयी है.
इस साल छठ पूजा 30-31 अक्टूबर को मनाई जायेगी.
राष्टीय साजधानी में बिहार और पूर्वांचल के लोगों की बहुतायत है. हर साल स्थानीय नेता इन लोगों के लिए छठ पूजा का प्रबंध करने में बढ़चढ़ कर मदद करते हैं. यह सर्व-विदित है कि ऐसा बिहार और पूर्वांचल के लोगों की वोट बटोरने के लिए किया जाता है.
लेकिन, इस साल मानो मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐसे स्थानीय नेताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया हो. केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को चेताया कि भले ही कोरोना के केस कम हो गए हों लेकिन अभी यह महामारी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई है. “इसलिए, सब अपना ख्याल रखें और छठ मइय्या से आग्रह करें कि कोरोना को जड़ से ख़त्म कर दें,” बोले केजरीवाल.