हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खासमखास के घर सोहना में “लगन” कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपयों की चोरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खासमखास के घर सोहना में "लगन" कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपयों की चोरी
तीन चोर मौजूद रहे पूरे कार्यक्रम में और मौका लगते ही बैग लेकर हो गए फरार; वीडियो, फोटुओं में हुए कैद
दिल्ली क्राउन ब्यूरो
गुरुग्राम: गुरुग्राम शहर से सटे सोहना में एक रसूकदार “सैनी” परिवार के एक शादी समारोह से चोर नोटों और जेवरात से भरा बैग गायब कर रफु-चक्कर हो गए. सारा वाकया शादी की वीडियो और फोटुओं में कैद हुआ.
बात सोहना पुलिस तक पहुंची. लेकिन पुलिस तो पुलिस है, मामले को टालती रही. आखिरकार सैनी परिवार के मुखिया देशराज सैनी, जो कि सोहना में एक जानी-मानी हस्ती हैं, ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के चंडीगढ़ निवास का दरवाजा खटखटाया.
अक्सर एक कहावत सुनने में आती है – “जाति है की जाती नहीं”. अपनी जाति की आन-बान-शान पर आंच आते देख, मुख्यमंत्री ने सीधे गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोरा को फ़ोन लगाया, और तुरंत कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दे डाले.
सोहना पुलिस, जो कि अभी तक कछुए की चाल चल रही थी, अचानक हरकत में आई. अपने “सूत्रों” को भी एक्टिवटे किया. शादी की फोटुओं और वीडियो की मदद से शातिर अपराधियों की पहचान की गई. पाया गया कि अपराधी तो मध्य-प्रदेश में “सांसी” जनजाति के हैं.
सोहना पुलिस ने अपने “गुर्गों” की मदद से चोरों का अता-पता लगाया और वहां जाकर दबिश दे डाली. मौके पर असली अपराधी तो नहीं मिले, लेकिन सोहना पुलिस उनके परिवार में से एक-दो लोगों को अपने साथ ले आई.
वारदात 28 नवंबर की है. देशराज सैनी के डॉक्टर बेटे का गुरुग्राम शहर से “लगन” आया था. सोहना-पलवल रोड पर स्थित “अग्रसेन भवन” में चल रहे कार्यक्रम में अच्छी चहल-पहल थी.
लगन कार्यक्रम ख़त्म हो चुका था. वधु-पक्ष द्वारा दिए गए सभी उपहार वर-पक्ष को सौंप दिए गए थे.
सारे कार्यक्रम के फोटुओं और वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों चोरों की नज़र उस बैग पर थी जिसमे सारा “माल” भरा हुआ था. तीनों सटीक मौके की तलाश में थे. और, जैसे ही मौका मिला, तीनों चोर बैग उठा कर चहल-कदमी करते हुए अग्रसेन भवन से चम्पत हो गए.
खबर लिखे जाने तक सोहना पुलिस असली अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई थी. धरपकड़ जारी है. मुख्यमंत्री सैनी, स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर और मंत्री नरबीर सिंह सोहना पुलिस पर बरमादगी करने के लिए दबाव बनाये हुए हैं.
