दिल्ली में जल्द होगा टैक्सी व ऑटो का किराया महंगा
पेट्रोल, डीजल व CNG कि लगातार बढ़ती हुई कीमतों के बीच केजरीवाल सरकार कर रही सोंच विचार
नई दिल्ली, अप्रैल 15 (दिल्ली क्राउन): दिल्ली में जल्द ही टैक्सी व ऑटो रिक्शा के किराए बढाए जाने की उम्मीद है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को इस तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसकी सिफारिशें आने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
पेट्रोल, डीजल व CNG कि लगातार बढ़ती हुई कीमतों के बीच टैक्सी व ऑटो चालक पिछले कई दिनों से किराया बढाए जाने की मांग पर अड़े हैं। मांग पूरी ना होने के चलते अगले हफ्ते हड़ताल की घोषणा भी कर चुके हैं।
टैक्सी व ऑटो चालकों की किराया बढ़ाने की मांग को जायज ठहराते हुए गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक निश्चित समय सीमा के अंदर किराया बढाए जाने पर फैसला लेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री ने आज एक ट्वीट करते हुए कहा – “पेट्रोल, डीजल व CNG कि लगातार बढ़ती हुई कीमतों की वजह से टैक्सी व ऑटो चालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार इसको लेकर संवेदनशील है। जल्द ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो की एक निश्चित समय सीमा के अंदर अपनी सिफारिशें पेश करेगी।”