सिंगर मीका सिंह की होने वाली है सुपर-डुपर ग्रैंड शादी !
नए शो “स्वयंवर – मीका दी वोटी” से जिंदगी की जुगलबंदी के लिए तैयार हैं
आभा यादव
नई दिल्ली, मार्च 31 (दिल्ली क्राउन): फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अब शादी करने का मन बना लिया है। वह जल्द ही “स्टार भारत” के नए शो “स्वयंवर – मीका दी वोटी” से जीवनसाथी की तलाश पूरी करेंगे। उन्हें लगता है कि जिंदगी एक हमसफर के बिना अधूरी है। मीका का ये शो प्रेम और रोमांस से भरपूर है।
आपको बता दें मीका इस शो में मैचमेकर सीमा तापड़िया के साथ लड़कियों में से एक को पसंद करके अपनी वोटी बनाएंगे। यह शो जल्द ही टीवी पर ऑन-एयर होने वाला है। इस शो के प्रमोशन पर दिल्ली के होटल ओबराय आए मीका सिंह ने अपने शो और शादी से जुड़ी खास जानकारी साझा की।
आभा – इस शो के द्वारा आपकी लाइफ का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है इस बारे में क्या कहना है?
मीका – अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर मैं बहुत ही रोमांचित हूँ। स्टार भारत का ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि ये मेरी क़िस्मत का फ़ैसला करने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण पल है। ये मेरा और मेरे परिवार के लोगों का पूरा जीवन बदल सकता है, क्योंकि मेरे परिवार वाले भी मेरी ख़ुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे हैं। अपने गानों और परफ़ॉर्मेंज़ के माध्यम से लाखों शादियों का हिस्सा बनने के बाद, आख़िरकार अब मैं खुद तैयार हूँ, उस एक ख़ास महिला के साथ अपनी ज़िंदगी की जुगलबंदी के लिए।
आभा – आप अपनी शादी के लिए किस तरह की लड़की तलाश कर रहें हैंऔर उसमें कौन से गुण होने चाहिए?
मीका – मैं अपनी लाइफ में समझदार लड़की चाहता हूं। वैसे भी आजकल की लड़किया समझदार एवं बुद्धिमान है। वह सभी पढ़ी लिखी है आप अब उन्हें बिना वजह बेमतलब दबा भी नहीं सकते। दोनों पति-पत्नी को मिल जुलकर साथ चलना होता है। जिस लड़की को मै चूज करूँ उसमें बस मुझे यह एक गुण चाहिए कि वो अंडरस्टैंडिंग हो और मेरे प्रोफेशन को भी समझे। मुझे अपने काम को आगे बढ़ाने दे और बस हम अपना जीवन खुशहाल तरीके से बिताएं।
आभा – करियर के सफल मुकाम पर आप है ऐसे में शादी के लिए हामी भरने की की कोई खास वजह?
मीका – यह सब समय का खेल है। दरअसल, दलेर पाजी और मेरी भाभियों के सब्र का बांध टूट गया है और वो सभी कहते है की मुझे अब शादी कर लेनी चाहिए और मैं भी अपने जीवन में एक ऐसे पड़ाव पर था जहां मैं शादी करने के लिए तैयार था और संयोगवश मुझे उसी समय स्टार भारत द्वारा स्वयंवर – मीका दी वोटी शो के लिए संपर्क किया गया था।और मैंने इसके लिए अपनी हामी भर दी।
आभा – आपने लगभग 22 साल इस फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए हैं अब अचानक इस शो को करने की क्या वजह है?
मीका – जी हाँ ! मै यहाँ लगभग 22 वर्षों से हूँ और मेरा काम चल रहा है। मुझे पैसों के लिए यह शो नहीं करना है। अब बस एक सही पार्टनर की तलाश है। कोई सूटेबल लड़की मिलती है तो शादी होगी और जीवन में एक स्थिरता भी आ जाएगी।
आभा – आपने अपने गानों से काफी सफलता हासिल की है अब लाइफ में और क्या करना चाहते है?
मीका – मैंने लगभग 2000 शादियों में परफॉर्म किया है। अब मैं जीवन में और गाने गाकर अपनी सफलता को आगे लेकर जाना चाहता हूँ और जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूँ।
आभा – जब आपने स्वयंवर-मीका दी वोटी शो के लिए हामी भरी उसके बाद आपके परिवार का क्या रिएक्शन था ?
मीका – मुझे स्वयंवर – मीका दी वोटी शो के जरिए जब अपनी वोटी ढूंढने का मौका मिला तो मैंने दलेर पाजी को इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए और बोले चल इस से तुझे कोई अच्छी लाइफ पार्टनर तो मिल जाएगी। परिवार में एक ख़ुशी की लहर आ गयी और अब सभी इस चैनल के द्वारा मुझे शादी के बंधन में बंधता देखने के लिए उत्सुक हैं। अपने परिवार को खुश करने का यह बिलकुल सही मौका था। उम्मीद करता हूँ इस स्वयंवर से हम सभी परिवार वालों को और मुझे भी एक बेहतरीन पार्टनर मिल जाएगी।
आभा – अब जब आपने शादी करने का फैसला कर लिया है, तो बॉलीवुड की किस जोड़ी से प्रेरणा लेंगे?
मीका – फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल जोड़ियां हैं। सबसे बेहतरीन लव स्टोरी बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की है। इसके अलावा मेरे दोस्त कपिल शर्मा की भी शादीशुदा जिंदगी बहुत बढियाँ चल रही है। शान और राधिका की जोड़ी भी बहुत अच्छी है। इन सभी को देखते हुए मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए, इन्हीं स्टार कप्ल्स से प्रेरणा लूंगा।
आभा – अपनी पार्टनर का चुनाव आपके परिवार के सदस्य करेंगे या खुद मीका अपनी वोटी चुनेंगे ?
मीका – अपने परिवार के सदस्यों की सलाह लेना बहुत जरुरी है। हम सभी अपने करियर में बहुत आगे बढ़ रहे हैं और एकसाथ बहुत खुश हैं और सबसे जरुरी बात यह है कि अपने परिवार के करीब हैं क्योंकि जब कामयाबी हाथ लग जाती है तो लोग अपनों से दूर हो जाते है लेकिन आज भी हमारा पूरा परिवार और दोस्त साथ हैं और बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी एकदूसरे से मिलते जुलते रहते हैं। लेकिन हां, वोटी का चुनाव तो सिर्फ मीका ही करेगा लेकिन पार्टनर के चयन में परिवार की राय जरूर शामिल होगी।
आभा – इससे पहले भी राखी सावंत, राहुल महाजन, मल्लिका शेरावत और रतन राजपूत का भी स्वयंवर हो चुका है। लेकिन किसी की भी शादी सफल नहीं रही। ऐसे में आपको क्या लगता है, आपका शो और शादी दोनों कितनी सफलता मिल पाएगी ?
मीका – उस वक्त स्मॉल स्क्रीन पर स्वयंवर करके शादी करने का कॉन्सेप्ट बहुत नया था। मैंने खुद कई स्टार्स के स्वयंवर देखें हैं। इन सभी में मुझे राहुल महाजन का स्वयंवर बहुत पसंद आया था। इससे पहले जितने स्वयंवर हुए सभी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे केवल राहुल महाजन को छोड़कर फिर भी, उन्होंने वह शो बड़े अच्छे से संभाला था। मैं इस इंडस्ट्री का हूं, मुझे पता है कि कैमरे को कैसे फेस करते हैं, कैसे बात करते हैं। लेकिन राहुल की कॉमेडी टाइमिंग ने सबका दिल जीत लिया था।
आभा – आपकी नजर में लव मैरिज सफल होती है या अरेंज्ड मैरिज सफल होती है।
मीका – मेरी राय में कोई भी शादी सफल हो सकती है यदि दोनों पार्टनर समझदार हों और अपने रिश्ते को समझदारी, प्यार और एक दूसरे के सम्मान के साथ आगे लेकर जाएँ।
आभा – मीका सिंह सिंपल शादी करने में विश्वास रखते हैं या धूमधाम से ?
मीका – हम पंजाबी है, सिंपल तो हमारे बर्थडे भी नहीं होते। फिर शादी होगी वो भी मीका की होगी तो ग्रैंड भी एक छोटे से शब्द की तरह लगेगा। यह एक सुपर डुपर ग्रैंड वेडिंग होगी।