नांगलोई में 2 महीनों से चल रहा सीवर का काम, जनता परेशान

नई दिल्ली, 17 जनवरी (दिल्ली क्राउन): उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में पानी टंकी के पास दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा सीवर का काम पिछले 2 महीनों से चल रहा है, जिसके कारण रास्ता बंद होने से वहां की जनता काफी परेशान है।
यह कार्य दिल्ली जल बोर्ड के एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है जो की जून 2018 में लाया गया था।
जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सीएनजी और इलेक्ट्रिकल लाइन के आने से सीवर की पाइप में दिक्कत आ रही थी। चुकी पहले सीवर का पाइप ओपन कटिंग में था और कहीं-कहीं पाइप टूटी हुई भी थी। जिसके कारण वहां की जनता को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसलिए अब सीवर के पाइप को इलेक्ट्रिकल और सीएनजी लाइन के नीचे डाला जा रहा है।
हालांकि कार्य बहुत दिनों से चल रहा है जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। रोड के बीचों बीच यह कार्य चल रहा है जिससे आसपास की जनता बहुत परेशान है और वहां के दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि नांगलोई से नजफगढ़ को जोड़ने वाला यह रोड घंटो जाम रहता है, चुकी रोड सिंगल है तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं, लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है दुकानों में ग्राहक नहीं आते क्योंकि बड़े बड़े गढ़े खुदे हैं, जिससे लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है। साथ ही बारिश हो जाने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं।