सोनम कपूर के ससुराल में ढाई करोड़ रूपए की चोरी
दिल्ली के पॉश इलाके “अमृता शेरगिल मार्ग” पर स्थित है ससुराल वालों का घर
नई दिल्ली, अप्रैल 9 (दिल्ली क्राउन): जानीमानी फिल्म स्टार और अनिल कपूर के बेटी सोनम कपूर के दिल्ली स्थित ससुराल में ढाई करोड़ रूपए की चोरी का मामला सामने आया है।
जिस घर से चोरी हुई वह दिल्ली के लोधी रोड के नज़दीक पॉश “अमृता शेरगिल मार्ग” पर स्थित है, जहाँ सोनम के ससुराल वाले रहते हैं।
सूत्रों के अनुसार, चोरी फरवरी के महीने में हुई थी, तुगलग रोड थाने में FIR भी हुई थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक मामला दबा रखा था।
हाल ही में सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने अपने पहले बच्चे की खुसखबरी सोशल मीडिया पर सांझा की थी। दोनों फ़िलहाल मुंबई में रहते हैं।
आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा को फरवरी 11 को पहली बार चोरी के बारे में ज्ञात हुआ था, और फरवरी 23 को दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि कोविड महामारी के चलते सरला आहूजा ने करीब दो साल के बाद अपनी अलमारी खोली तो सारे गहने-जेवरात और कैश गायब मिला।
हाई-प्रोफाइल केस होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने चोरी की इस वारदात को दबा कर रखा हुआ था। पिछले दो महीनों से दिल्ली पुलिस आहूजा परिवार के करीब 25 कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, जिनमे ड्राइवर, केयरटेकर, माली व अन्य नौकर शामिल हैं।
अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।