केजरीवाल की मांग – नोटों पर गाँधी के अलावा होनी चाहिए लक्ष्मी जी व गणेश जी की फोटो
बोले जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो भारत क्यों नहीं ?
दिल्ली क्राउन
नई दिल्ली, अक्टूबर 26: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा “रूपए” के नोटों पर महात्मा गाँधी की फोटो के अलावा लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे !!
केजरीवाल ने कहा – “मैं केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री से अपील करता हूँ कि भारतीय मुद्रा रूपए के नए नोटों पर गाँधी जी की फोटो के साथ-साथ गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर भी प्रिंट करवानी चाहिए। अगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो भारत क्यों नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि वो इस बारे में केंद्र सरकार को एक खत लिखेंगे।
“मैं कल या परसों इस बारे में भारत सरकार को एक खत लिखूंगा। देश में आर्थिक सुधार लाने के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं, उनके अलावा भगवान् का आशीर्वाद होना भी अति आवश्यक है,” बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री। बता दें कि सितम्बर के महीने से इंडोनेशिया सरकार ने अपने 20,000 रुपियाह (मुद्रा) के नोटों पर गणेश जी की तस्वीर प्रिंट करनी शुरू की है।
इंडोनेशिया मूलतः एक इस्लामिक देश है। ऐसा माना जा रहा है कि गणेश जी की तस्वीर को इतनी महत्ता दे कर इंडोनेशिया सरकार ने हिन्दू धर्म का मान सम्मान बढ़ाया है।