गुरुग्राम के अरावली पहाड़ों में युवक-युवतियों की चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारी रेड

गुरुग्राम के अरावली पहाड़ों में युवक-युवतियों की चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारी रेड

गुरुग्राम के अरावली पहाड़ों में युवक-युवतियों की चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारी रेड

130 ग्राम चरस, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

गरूग्राम: साल 2026 का आगाज़ होने में अभी 5 दिन बाकी हैं। लेकिन नए साल की रेव-पार्टियों का सिलसिला शुरू हो चूका है। गुरुग्राम ऐसी पार्टियों के लिए हमेशा से बदनाम रहा है। ऐसी ही एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ आज, यानी शुक्रवार (26 अगस्त), दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुआ, और वो भी आजकल चर्चित अरावली की पहाड़ियों में…!

गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरावली पहाड़ी में स्थित एक अवैध फार्महाउस में एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमे अमीर बाप के शहजादे व शहजादियाँ नशे में धुत्त मजे लूट रहे हैं।

कथित फार्महाउस “A-58” अरावली पहाड़ी के रायसीना, भोंडसी इलाके में स्थित है। रेव पार्टी का मुख्य आयोजक (आरोपी) आनंद उर्फ़ “ऐंडी” के नाम का शक्श, निवासी वैशाली, जिला गाज़ियाबाद, पाया गया।

फ़ौरन DCP (दक्षिण) हितेश यादव के नेतृत्व एक पुलिस टीम गठित की गई जिसका जिम्मा ACP (बादशाहपुर) सुरेंदर फोगट को सौंपा गया। पुलिस टीम द्वारा फार्महाउस में चल रही अवैध रेव-पार्टी पर रेड डाली गई। मौके पर अनेकों युवक युवतियां पाए गए, अवं कई तरह के नशीले पदार्थ ज़ब्त किये गए। DCP (दक्षिण) हितेश यादव के अनुसार मौके से 130 ग्राम चरस, अंग्रेजी शराब की 23 बोत्तलें, व बियर की 101 बोत्तलें बरामद की गई।

DCP (दक्षिण) हितेश यादव ने कहा – “नए साल पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी, तथा बिना कानूनी इजाजत के इस तरह की पार्टी आयोजित पाए जाने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *