उत्त्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों के लिए जल्द पहुंचाया जाएगा पौष्टिक आहार

उत्त्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों के लिए जल्द पहुंचाया जाएगा पौष्टिक आहार

उत्त्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों के लिए जल्द पहुंचाया जाएगा पौष्टिक आहार

छह इंची पाइप के द्वारा दिया जाएगा खिचड़ी व फलाहार

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

नई दिल्ली: जहाँ पिछले दस दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने का काम दिन-रात जारी है, वहीँ उनको ज़िंदा रखने के लिए खाना पहुंचाने की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। बचाव-कार्य में लगे कर्मचारियों के अनुसार, एक छह-इंच चौड़ी पाइप मजदूरों तक पहुंचा दी गई है और जल्द ही उसके द्वारा खाना भेजा जायेगा।

लगातार दस दिनों से ज़िन्दगी से जद्दो-जहद करते हुए भूखे-प्यासे 41 मज़दूरों को पहले हल्का खाना, जैसे मूंग दाल की खिचड़ी और फलाहार, दिया जाएगा। खिचड़ी और फलाहार को प्लास्टिक की बोत्तलों में भरकर पाइप द्वारा सप्लाई किया जाएगा।

मजदूरों की मौजूदा हालात को मद्दे-नज़र रखते हुए उनको क्या खाना दिया जाए, उसके लिए स्पेशल मेडिकल एक्सपर्ट्स से सलाह ली गई है, और उसी हिसाब से खाना तैयार किया जा रहा है। अभी तक सभी मज़दूर ठीक-ठाक बताये जा रहे हैं।

इसके अलावा एक चार्जर-सहित मोबाइल फ़ोन भी सुरंग में फंसे मज़दूरों को दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि उनसे लगातार संपर्क साधा जा सके। इस बीच मज़दूरों को बाहर निकालने के लिए विदेशी विशेषज्ञों के स्पेशल टीम भी मौके पर मौजूद है। टीम के अध्यक्ष अर्नाल्ड डिक्स ने भरोसा जताया कि जल्द ही मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

ऑपरेशन को सफल अंजाम देने के लिए कई प्लान बनाये गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सबकी नज़र बचाव कार्य पर लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *