नजफगढ़ में दुकानों के ‘ऑड-इवेन’ की उड़ी धज्जियाँ, खुली दिखीं सारी दुकानें

नजफगढ़ में दुकानों के ‘ऑड-इवेन’ की उड़ी धज्जियाँ, खुली दिखीं सारी दुकानें
शराब की दुकानें भी खुली रहीं
नई दिल्ली, 02 जनवरी ( दिल्ली क्राउन): दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 31 दिसंबर को हुई एक बैठक में फैसला लिया गया था कि जरूरी सामान की दुकानें रोजाना खुलेंगी, जबकि गैर-जरूरी सामान की दुकानें ‘ऑड-इवेन’ के क्रम में खोली जायेंगी। लेकिन बनाए गए नियमों के बावजूद गैर-जरूरी सामानों की ज्यादातर दुकानें खुली दिखीं।
फैसले में यह भी आदेश दिया गया था कि कोई भी रेड़ी पटरी और फूड स्टॉल्स नही लगेंगे। चूंकि भीड़ लगने की सबसे बड़ी वजह इस इलाके की यही है। लेकिन मनाही के बावजूद रेड़ी पटरी और फूड स्टॉल्स लगे दिखे।
वहीं “दिल्ली क्राउन” से बात करते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि शराब की दुकानें जो गैर जरूरी सामानों में आती हैं वह भी सारी खुली हैं।
प्रशासन को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह अपनी देख रेख में दुकानों को ‘ऑड-इवेन’ में खुलवाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों की चालान काटें। इस में ढंग से निगरानी की जाए इसके लिए पेट्रोलिंग की एक नई टीम गठित की गई थी जिससे लोग सचेत रहें।
लेकिन इतने प्रयासों के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन इस कार्य में असफल दिखाई पड़ा।
“दिल्ली क्राउन” ने जब नजफगढ़ के एसडीएम अमित काले से बात की और सारी बातें बताई तो उन्होंने कहा – “आप हमें खुली दुकानों की फोटो भेजिए, हम उनके मालिकों के खिलाफ एक्शन लेंगे।”