गुरुग्राम में दो सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत

Nine persons die in 2 road mishaps in Gurugram
गुरुग्राम, 3 मार्च (दिल्ली क्राउन): गुरुग्राम शहर में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई, स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की।
पहले हादसे में डीएलएफ फेज-1 में तेज रफ्तार में आ रही कार के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी।
शहर में एक अन्य सड़क दुर्घटना में ट्रक के चपेट में कार के आने से कार में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा नेशनल हाईवे 8 पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई।
पुलिस ने कहा कि सभी पांच मृतक एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे और अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।