एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेसों ने आसमान में कर दिया कमाल !

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेसों ने आसमान में कर दिया कमाल

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेसों ने आसमान में कर दिया कमाल

फ्लाइट के दौरान ही दिला दिया नवजात शिशु को जन्म !!

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

नई दिल्ली: आमतौर पर “एयर होस्टेस” का नाम आते ही दिमाग में ख्याल आता है – “फ्लाइट के दौरान यात्रियों को खाना परोसने वाली और यात्रियों का ख्याल रखने वाली एक महिला”। लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेसों ने तो एक कदम बढ़ कर थाईलैंड की एक महिला का सफलतापूर्ण प्रसव करवा एक नवजात शिशु को जन्म दिलवा दिया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने मस्कट (ओमान) से मुंबई के लिए उड़ान भरी, और कुछ ही देर बाद थाईलैंड की एक गर्भवती महिला को प्रसव-पीड़ा शुरू हो गई। मौके की नज़ाकत को देखते हुए, फ्लाइट में मौजूद सारी (चार) एयर होस्टेस हरकत में आ गईं,और उस महिला के प्रसव में जुट गईं।

फ्लाइट में मौजूद एक नर्स ने कमान संभाली और त्वरित एयर हॉस्टेस्स्नों की मदद से बच्चे के जन्म को अंजाम दे दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह घटना २४ जुलाई की है।

इस बीच विमान को उड़ा रहे दोनो पायलटों – आशीष वघानी और फ़राज़ अहमद – ने मुंबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को मेडिकल सेवाओं व दवाओं के लिए अलर्ट कर दिया। जैसे ही विमान मुंबई उतरा, जच्चा-बच्चा को तुरंत एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया जहाँ दोनों की हालत अच्छी बताई जा रही है।

जिन एयर होस्टेसों ने इस कमाल को अंजाम दिया उनके नाम हैं – स्नेहा नागा, ऐश्वर्या शिर्के, आसिया खालिद, और मुस्कान चौहान। एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, एयर होस्टेसों को फ्लाइट के दौरान प्रसव कराने की उपयुक्त ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके फलस्वरूप उस थाईलैंड महिला की फ्लाइट के दौरान भरपूर मदद की जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *