मटियाला विधायक गुलाब सिंह कर रहे टिकटों की बंदरबांट

मटियाला विधायक गुलाब सिंह कर रहे टिकटों की बंदरबांट

मटियाला विधायक गुलाब सिंह कर रहे टिकटों की बंदरबांट

घुमन्हेड़ा वार्ड में कांगनहेड़ी गांव के दो टिकटार्थियों के पोस्टर सटा कर लगवाए

नई दिल्ली, Nov. 28 (दिल्ली क्राउन): ऐसा प्रतीत होता है की मटियाला विधानसभा के घुमन्हेड़ा वार्ड में स्थानीय विधायक टिकटों की बंदरबांट कर रहे हैं। विधायक गुलाब सिंह अगले महीने अपने गांव घुमन्हेड़ा में एक खेल-कूद प्रतियोगिता करवाने जा रहे हैं। उस खेल-कूद प्रतियोगिता के पोस्टर आज सुबह क्षेत्र में देखने को मिले, खासतौर पर कांगाहेड़ी गांव में।
पोस्टरों में विधायक ने बड़ी चतुरता से अपनी आम आदमी पार्टी (AAP) के दो टिकटार्थियों के फोटो का इस्तेमाल किया है। यही नहीं, विधायक ने एक पोस्टर में एक टिकटार्थी की फोटो, और दुसरे पोस्टर में दुसरे की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दोनों पोस्टरों को सटा कर दीवारों पर चिपकवा दिया है।
पोस्टरों में विधायक ने अपनी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तस्वीर भी छपवायी है।
ऐसा लगता है कि टिकट पाने कि होड़ में इन दोनों टिकटार्थियों ने ही अपना-अपना “योगदान” विधायक को बखूबी दिया है!
पाठकों को बता दें कि घुमन्हेड़ा वार्ड में मौजूदा पार्षद दीपक मेहरा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थामा था। 2017 MCD चुनाव में मेहरा “समाजवादी पार्टी” की टिकट पर जीते थे। मेहरा के प्रतिद्वंदी सुभाष कश्यप एक समाजसेवी हैं व आम आदमी पार्टी में जिले के वरिष्ठ नेता हैं, और टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं।
दोनों ही घुमन्हेड़ा वार्ड के कांगनहेड़ी गांव से सम्बन्ध रखते हैं।
घुमन्हेड़ा वार्ड वर्तमान में एक आरक्षित वार्ड है। परिसीमन में इस वार्ड की सामान्य (जनरल) वार्ड होने की सम्भावना लगायी जा रही है। जनरल वार्ड होने की स्थिति में कांगनहेड़ी गांव के ही भाजपा के एक युवा नेता टिकट की दौड़ में है। हाल ही में इस भाजपा युवा नेता ने पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कार्यक्रम अपने गांव में करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *