महाभारत के भगवान् कृष्ण की भी तलाक की तैयारी
IAS पत्नी से 12 साल की शादी के बाद मुंबई कोर्ट में चल रहा केस
नई दिल्ली, जनवरी 18 (दिल्ली क्राउन): ज्ञात हुआ है कि मशहूर टीवी सीरियल “महाभारत” में भगवान् कृष्ण का रोल निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपनी IAS पत्नी स्मिता गाटे से तलाक लेने के लिए मुंबई कोर्ट में केस फाइल किया हुआ है।
तकरीबन 12 साल की शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच रिश्ते खराब हुए और बात तलाक तक पहुँच गयी। दोनों की यह दूसरी शादी है (थी)।
नितीश भारद्वाज फिलहाल तलाक के पीछे कारण बताने को तैयार नहीं हैं।
नितीश और स्मिता की दो बेटियां हैं। सूत्रों की माने तो नितीश भारद्वाज, जो पूर्व सांसद भी हैं, ने अपनी पत्नी से रिश्ते बिगड़ने के बाद खुद कोर्ट में केस फाइल किया।
फिलहाल दोनों बेटियां अपनी माँ के साथ इंदौर में रहती हैं। नितीश भारद्वाज को अपनी बेटियों से मिले दो साल से ऊपर हो चूका है। वो कहते हैं कि शायद ही वो अपनी बेटियों से मिल पाएं।
पुणे की रहने वाली, स्मिता गाटे 1992 की मध्य प्रदेश कैडर की IAS अफसर हैं। वो मध्य प्रदेश सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।