अब बस जल्द ही हट जाएगा गुरुग्राम का दोला-खेड़की टोल प्लाज़ा
पंचगांव में 30 एकड़ में बनेगा नया टोल प्लाज़ा
दिल्ली क्राउन ब्यूरो
गुरुग्राम: गुरुग्राम वासियों का कई सालों का इंतज़ार अब बस ख़त्म होने वाला है। शहर में स्थित एकमात्र टोल पलाज़ा – दोला-खेड़की टोल पलाज़ा अब कुछ ही महीनों में हटा कर पंचगांव में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
हाईवे पर स्थित पंचगांव में करीब 30 एकड़ जमीन पर नया टोल प्लाज़ा तैयार किया जाएगा। नए टोल प्लाज़ा की खासियत ये होगी कि उसको ट्रैफिक-जाम-रहित बनाया जाएगा।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगले साल होने वाले हरियाणा विधान-सभा चुनावों से पहले इस टोल-प्लाज़ा को पंचगांव में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
हरियाणा सरकार के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस काम की शिफारिश भी कर दी है। मुख्यमंत्री खट्टर ने गडकरी को यह भी बताया की पंचगांव में 30 एकड़ ज़मीन हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के अधीन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को फ्री में मुहैय्या करवाएगी ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो सके।
मुख्यमंत्री खट्टर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को यह भी जानकारी दी कि कई वर्षों से दोला-खेड़की टोल प्लाज़ा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक-जाम का एक मुख्य कारण बना हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि इस टोल को पंचगांव शिफ्ट करने से गुरुग्राम वासियों और जयपुर जाने आने वालों को ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
दोला-खेड़की टोल प्लाज़ा के आसपास रहने वाले ग्राम-वासियों द्वारा इसे गुरुग्राम से बाहर शिफ्ट करने की मांग काफी सालों से लगातार रही है। लेकिन कुछ ना कुछ कारणों से इसे हटाया नहीं जा सका। टोल देने पर आसपास के ग्राम-वासियों की टोल कर्मचारियों से भिड़ंत की खबर भी निरन्तर आती रहती है। कई बार इस टोल प्लाज़ा को यहाँ से हटाने की मांग को लेकर यहाँ के ग्राम-वासियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।
लगता है अगले साल होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव के मद्दे-नज़र खट्टर सरकार के कान पर ज़ू रेंगी है !