दिल्ली के गोकलपुर गांव में आग लगने से सात लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में उत्तर पूर्वी इलाके के गोकलपुर गांव में शनिवार को भीषण आग लगने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार तड़के गांव के झोपड़ियों में भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, शनिवार रात करीब 1:05 बजे मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास गोकलपुर गांव में झोपड़ियों में भीषण आग लगने की सूचना मिली। गर्ग ने आगे बताया कि “आग लगभग 60 झोपड़ियों में फैल गई थी। अब तक सात जले हुए शव बरामद किए जा चुके हैं और बचाव कार्य अभी भी जारी है।”