शादी से दो दिन पहले गुरुग्राम में युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
एक तरफ़ा प्यार का मामला, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
गुरुग्राम, 10 मई (दिल्ली क्राउन): गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर क्षेत्र में एक 22 साल के युवक ने 24 वर्ष की युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। युवती फिलहाल दिल्ली-स्थित “आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)” में ज़िन्दगी और मौत के बीच झूझ रही है।
युवती की शादी 11 मई को होनी तय थी।
युवक, जिसकी पहचान जयपाल उर्फ़ बिल्लू (22) के रूप में हुई है, को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान, जयपाल ने पुलिस को बताया कि वह युवती से प्यार करता था, और उसकी शादी किसी और से होता हुआ नहीं देख सकता था। जब उसको पता चला कि युवती कि शादी 11 मई को होने वाली है, तो उसने युवती को शारीरिक रूप से हानी पहुंचाने का मन बना लिया, और 9 मई को उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।
आग लगाने के बाद जयपाल युवती का मोबाइल फ़ोन लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।
आरोपी जयपाल की गिरफ्तारी फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच में तैनात सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार ने धनकोट गांव से की।