गुरुग्राम में जल्द बनेगा हेलीपोर्ट: सिंधिया

गुरुग्राम में जल्द बनेगा हेलीपोर्ट: सिंधिया
हेलीपोर्ट बनने से कॉर्पोरेट सेक्टर की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
दिल्ली क्राउन ब्यूरो
गुरुग्राम, 24 जुलाई: हरियाणा की शान और NCR की जान – गुरुग्राम शहर – में जल्द ही एक हेलीहब, या हेलीपोर्ट, बनने जा रहा है जिससे सम्पूर्ण हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों को दिल्ली-NCR क्षेत्र से कनेक्टिविटी में बहुत लाभ मिलेगा।
सोमवार को राज्य-सभा में यह जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए गुरुग्राम में जमीन तलाशी जा रही है, तथा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम “पवन हंस लिमिटेड” को जमीन का सर्वेक्षण करने का जिम्मा दिया गया है।
हेलीपोर्ट का विकास करने का सम्पूर्ण कार्य हरियाणा सरकार की देख-रेख में किया जाएगा।
संसद में बोलते हुए सिंधिया ने आगे बताया कि कनेक्टिविटी बढ़ने से रोज़ मर्रा के व्यापार को बढ़ोतरी मिलेगी, तथा बड़े कॉर्पोरेट घरानों के मालिकों की मूवमेंट में आसानी होगी। मंत्री ने आगे बताया की गुरुग्राम में हेलीपोर्ट बनने से हेलीकप्टर इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा।