गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई दिव्या पाहुजा की लाश; मृतिका आरोपी को करती थी ब्लैकमेल

गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई दिव्या पाहुजा की लाश; मृतिका आरोपी को करती थी ब्लैकमेल

गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई दिव्या पाहुजा की लाश; मृतिका आरोपी को करती थी ब्लैकमेल

संदीप गढ़ौली की हत्या में लिप्त दिव्या पाहुजा 7 साल की काट चुकी थी मुंबई जेल में सजा

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

गुरुग्राम: 48 घंटे बीत जाने के बाद भी “संदीप गढ़ौली की गर्लफ्रेंड” के नाम से मशहूर गुरुग्राम के एक सामान्य परिवार की लड़की दिव्या पाहुजा का शव अभी तक स्थानीय पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।

मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह (54) समेत तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अभिजीत हिसार का मूल निवासी बताया जा रहा हैं, जबकि अन्य दो की पहचान हेमराज निवासी नेपाल उम्र-28 वर्ष, व ओमप्रकाश निवासी गांव जुरंथी जिला जलपाईगुडी (पश्चिम-बंगाल) उम्र-23 वर्ष के रूप में हुई है।

मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह (54)

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, दिव्या पाहुजा अभिजीत सिंह को कई महीनों से ब्लैकमेल कर रही थी, और अब एक बड़ी रकम एठने की फिराक में थी।

एक विज्ञप्ति में गुरुग्राम पुलिस ने कहा – “दिव्या पाहुजा के पास आरोपी अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थीं, जिन तस्वीरों के कारण दिव्या पाहुजा आरोपी अभिजीत को एक्सटॉरशन के लिए ब्लैकमेल करती थी।अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपए अक्सर लेती रहती थी, तथा अब मोटी रक़म ऐठना चाहती थी। दिनांक 02.01.2024 को होटल सिटी पॉइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ आया था, तथा उसके फोन से वह अपनी अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था लेकिन दिव्या पाहुजा ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया, जिसके कारण आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी।”

दिव्या के परिवार जनों को मालूम था की उनकी 27 साल की अविवाहिता लड़की अभिजीत सिंह के साथ गुरुग्राम के मैन बस-स्टैंड के नज़दीक “होटल सिटी पॉइंट” में गई थी। इतनी देर रात एक 54-साल के शादीशुदा मर्द के साथ स्थानीय होटल में दाखिल होना मृतिका के चाल-चलन पर बड़े सवाल उठाता है।

पुलिस के अनुसार अभिजीत सिंह व दिव्या पाहुजा 2 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे होटल सिटी पॉइंट में दाखिल हुए। उस समय अभिजीत के साथ एक अन्य शक्श भी मौजूद था जिसका नाम अभी तक गुरुग्राम पुलिस ने गुप्त रखा है।

2 जनवरी की रात दिव्या की हत्या करने के बाद अभिजीत सिंह ने होटल में साफ-सफाई व रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर उसके शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इस काम के लिए अभिजीत सिंह ने हेमराज व ओम प्रकाश को लगभग 10 लाख की मोटी रकम भी दी थी। वारदात के समय अभिजीत सिंह के पास 10 लाख की रकम का होना बताता है कि उसने दिव्या की हत्या पूर्व-नियोजित ढंग से की थी।

गुरुग्राम पुलिस ने आगे बताया – “इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया, तथा डेड बॉडी ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी।”

आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि उन्होंने दिव्या पाहुजा का शव नज़दीक के एक राज्य में ठिकाने लगा दिया था। यह रिपोर्ट लिखने तक मृतिका का शव पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था।

यहाँ बता दें कि दिव्या पाहुजा कुख्यात बदमाश संदीप गढ़ौली की गर्लफ्रेंड थी। गुरुग्राम पुलिस ने फरवरी २०१६ में संदीप गढ़ौली की मुंबई में एक होटल के अंदर एनकाउंटर दिखा कर हत्या कर दी थी। दिव्या पाहुजा उस समय संदीप गढ़ौली के साथ होटल के कमरे में मौजूद थी। 

दिव्या को उस हत्या की वारदात में लिप्त पाया गया था। तभी से दिव्या और उसकी माँ मुंबई की एक जेल में सजा काट रहीं थीं। जुलाई 2023 में ही दोनों माँ-बेटी जमानत पर रिहा होकर गुरुग्राम आईं थीं।

पाहुजा परिवार गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहता है, तथा दिव्या का पिता अशोक पाहुजा शहर में फलों की रेहड़ी लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *