राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस
इससे पहले देश में कर्नाटक गुजरात और महाराष्ट्र से 4 मामले आए सामने
उन्होंने बताया कि विदेश से आए कूल 17 लोगों की कोविड टेस्ट पॉजिटिव आई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया।इससे पहले ओमाइक्रोन वैरिएंट का एक मामला महाराष्ट्र में, एक मामला गुजरात में और दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में, कर्नाटक से ओमिक्रॉन वैरिएंट के 2 मामलों का पता चला है – एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और बेंगलुरू का एक डॉक्टर जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। तीसरा मामला गुजरात के जामनगर से मिला तो वहीं चौथा मामला महाराष्ट्र में शनिवार को मिला।
पहली बार WHO ने 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमाइक्रोन वेरिएंट के मामले की पुष्टि की थी और कोरोना के नए वेरिएंट को चिंता का विषय बताया था। दक्षिण अफ्रीका में मिले एक केस के बाद दिल्ली सरकार ने केंद्र से सारे अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की थी।WHO के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब तक 23 देशों में पाए गए हैं। और इनके बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। केंद्र ने ओमिक्रॉन वायरस के बीच जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को कड़ा किया था। जोखिम वाले देशों के सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और भारत आने पर उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा।