द्वारका में “आप” की सद्भावना यात्रा नहीं होने दी गई
पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी बोले यात्रा निकालने की अनुमति नहीं है, पढ़ाया कानून का पाठ
नई दिल्ली, अप्रैल 21 (दिल्ली क्राउन): आज, यानि बृहस्पतिवार को, द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जाने वाली एक सद्भावना-यात्रा को ये कह कहकर रुकवा दिया कि “अनुमति नहीं है”।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में चल रहे तनाव के चलते एक सद्भावना यात्रा निकालने के लिए “आप” के करीब 300 कार्यकर्ता जुटे थे। यात्रा शुरू होनी थी द्वारका जिले में नवादा क्षेत्र से। लेकिन सूचना मिलते ही जिले के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी तत्परता दिखाते हुए अपने पूरे अमले के साथ वहां पहुंचे और इकठ्ठा हुए “आप” कार्यकर्ताओं को यात्रा निकालने को सख्ती से मना कर दिया।
उपायुक्त शंकर चौधरी ने कहा – “इस सद्भावना यात्रा को निकालने के लिए सिर्फ आवेदन हुआ था, अनुमति नहीं दी गयी थी। फिलहाल दिल्ली में जो हालात चल रहे हैं उन्हें देखते हुए हमने इस यात्रा को रोक दिया है, क्यूंकि सिर्फ आवेदन देने से यात्रा निकालना न्याय संगत नहीं है।”
ज्ञात हो कि शनिवार (अप्रैल 16) को हनुमान जयंती के मौके पर एक शोभा-यात्रा उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली गयी थी जिसकी वजह से वहां बड़ा बवाल हुआ था। हिन्दू और मुसलमानों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और नौ लोगों को चोटें आएं। घायलों में सबसे ज्यादा आठ पुलिस कर्मी ही थे।
टीवी फुटेज में देखा गया कि शोभा-यात्रा में शामिल लोग तलवारों से लैश थे।
बाद में दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया कि उस शोभा-यात्रा के लिए आवेदन तो हुआ था लेकिन अनुमति नहीं दी गयी थी।
शायद उस घटना से सीख लेते हुए आज द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी अपनी कुशलता का परिचय देते हुए “आप” कार्यकर्ताओं की सद्भावना यात्रा को रोकने में ही भलाई समझी।
वहीँ उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी पर बिना अनुमति के शोभा-यात्रा निकाले जाने पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।