गुरुग्राम में नशेड़ियों ने उबर ड्राइवर से की लूटपाट

गुरुग्राम में नशेड़ियों ने उबर ड्राइवर से की लूटपाट

गुरुग्राम में नशेड़ियों ने उबर ड्राइवर से की लूटपाट

ATM से पैसे निकाले, फिर करी सेक्टर 7 के मॉल में शॉपिंग

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

गुरुग्राम : गुरुग्राम में अपराधियों के इरादे बुलंद दिखाई पड़ते हैं। 29 अक्टूबर को सेक्टर-99 से एक नशेड़ी ने अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा उबर की एक टैक्सी बुक की। टैक्सी आने पर दोनों नशेड़ी उस में सवार हो कर पिछली सीट पर बैठ गए। सवारी शुरू होते ही उनमें से एक ने ड्राइवर के सर पर रोड दे मारी और उसको अपने काबू में कर लिया।

उसके पश्चात दोनों नशेड़ियों ने मिलकर ड्राइवर को पिछली सीट पर लिटा लिया और उस से जम कर लूटपाट की। ड्राइवर के हाथ में से चांदी का कड़ा ज़बरन निकाल लिया,और मोबाइल फ़ोन, पैसे, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड छीन लिए।

एक नशेड़ी ड्राइवर को अपने काबू में करे रखा जबकि दूसरा टैक्सी चलाता रहा। ड्राइवर को डरा-धमका कर उस से डेबिट व क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड भी ले लिए।

कुछ दूर जाने पर ड्राइवर का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हुए उन्होंने ATM से 15,000 रूपए निकाले और फिर सेक्टर 4-7 के पास स्थित इनॉक्स माल में जाकर 12,000 हज़ार रूपए की शॉपिंग भी की।

दोनों ने मिलकर ड्राइवर के साथ इतनी मारपीट करी कि पूरी रात ड्राइवर दर्द में करहाता रहा। अगले दिन उसने राजेंद्र पार्क थाने में जाकर पुलिस शिकायत लिखवाई। पुलिस ने धारा 392, 394, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत हरकत में आ गयी।

उबर ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना का जायज़ा लिया और दोनों नशेड़ियों की शक्ल का अंदाजा लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी। वारदात में इस्तेमाल हुए मोबाइल फ़ोन और एटीएम व इनॉक्स माल में लगे CCTV की मदद से दोनों की धरपकड़ हो सकी।

पुलिस को 24 घंटों बाद सफलता हाथ लगी। दोनों की पहचान रोहित सहरावत (उम्र 22 वर्ष) और रोहन (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई। जबकि रोहित सहरावत मांकड़ोला गॉव का रहने वाला है, रोहन पंचगाव का निवासी बताया जा रहा है।  

पुलिस ने रोहित सेहरावत को गढ़ी मोड़ के पास से हिरासत में लिया, जबकि रोहन को पंचगाव के पास अमेटी यूनिवर्सिटी के पास से पकड़ा।

हिरासत में आते ही दोनों ने पुलिस को बताया कि अपने नशे की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को लूटने की जोजना बनायी थी।

गुरूग्राम पुलिस ने दोनों नशेड़ियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *