गुरुग्राम जिले के डूंडाहेड़ा निवासी धर्मेश यादव का देर रात मर्डर
मृतक के पत्नी और ससुराल पक्ष से सम्बन्ध खराब चल रहे थे
दिल्ली क्राउन
गुरुग्राम, अक्टूबर 30: गुरुग्राम जिले के डूंडाहेड़ा गांव निवासी धर्मेश यादव (42) का शनिवार-रविवार की रात सेक्टर-22 में मर्डर से पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गयी है। गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कातिलों की धरपकड़ जारी है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस द्वारा कब्जे में ली गयी CCTV फुटेज में दो शक्श शनिवार रात करीब 1:30 बजे धर्मेश के सेक्टर-२२ में निर्माणाधीन मकान की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उन दो शक्श की पहचान होना अभी बाकी है क्यूंकि CCTV फुटेज काफी धुंदली बतायी जा रही है।
धर्मेश अक्सर रात को उसी निर्माणाधीन मकान में सोता था।
42 वर्षीय धर्मेश का परिवार आर्थिक रूप से बहुत मज़बूत बताया जा रहा है। धर्मेश और उसके भाई के सेक्टर-21 एवं 22 में बीसियों मकान और प्लाट बताये जा रहे हैं। ज्यादातर मकानों में धर्मेश ने PG चलाये हुए हैं और उसकी खुद की महीने में करीब-करीब 20 लाख की आमदनी बतायी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक धर्मेश का विवाह दिल्ली के नांगलोई में हुआ था। उसके दो लड़के हैं जो कि किसी अन्य शहर में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। जिस मकान में धर्मेश और उसका परिवार रहता है वह सेक्टर-21 मार्किट के सामने स्थित है।
धर्मेश के एक करीबी ने बताया कि कुछ दिन पहले धर्मेश और उसकी पत्नी का झगड़ा सेक्टर-21 की मार्किट के सामने हुआ था।
सूत्र ने बताया – “धर्मेश ने किसी घरेलु कलह के चलते अपनी पत्नी को मार्किट में ही सरेआम पीटा था। बाद में उसकी पत्नी ने अपने भाई को बुलाया जो कि एक वकील है। धर्मेश के साले ने पुलिस से मिल कर उसको थाने में पिटवाया था। घरेलु कलह जारी था और धर्मेश के अपने पत्नी से रिश्ते दिन-प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे थे।”