अप्रैल 17 को होंगे दिल्ली में नगर निगम चुनाव
शुरू हुई चुनाव आयोग की तैयारी
नई दिल्ली, फरवरी 8 (दिल्ली क्राउन): सूत्रों की माने तो दिल्ली में इस साल होने वाले निकाय चुनाव अप्रैल 17 को होंगे।
चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को पत्र लिख कर अप्रैल के तीसरे रविवार (अप्रैल 17) को वोटिंग कराने के लिए स्कूल उपलभ्ध कराने को कहा है।
मौजूदा निगमों का कार्यकाल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में खत्म होना है, उस से पहले चुनावी प्रक्रिया संपन्न होनी है।
दिल्ली में तीनों निगमों के चुनाव इस साल होने हैं। 5 साल पहले चुनाव अप्रैल 23 (रविवार) को संपन्न हुए थे, और नतीजे अप्रैल 26 को घोषित हुए थे।
दिल्ली चुनाव आयोग की कोशिश है कि वोट डालने कि तारिख रविवार को रखी जाए, जिससे कि अधिकतम मतदान सुनिश्चित हो सके।
पिछली बार 2017 के चुनावों में लगभग 54% मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के एक अफसर कि माने तो मौजूदा चुनाव-आयुक्त अप्रैल 20 को रिटायर होने वाले हैं। कोशिश है कि उनकी देखरेख में ही दिल्ली नगर निगम चुनाव संपन्न कराये जाएँ। इस लिए, वोटिंग के लिए अप्रैल 17 की तारिख मुक़र्रर करने की तैयारी है।
अगर वोट अप्रैल 17 को पड़ते हैं तो नतीजे अप्रैल 20 को घोषित हो सकते हैं।
आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों को तैयार किया जा रहा है। इस साल लगभग एक करोड़ 50 लाख मतदाता वोट दे सकेंगे, जिनमे 81.3 लाख पुरुष मतदाता और 67.6 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक मतदाता-सूचियों में नामों में त्रुटियों को सुधारा जा रहा है।
18 साल की आयु के नौजवान अपना-अपना नाम मतदाता सूचियों में रजिस्टर करवा सकते हैं।