दिल्ली सरकार का सब-रजिस्ट्रार गिरफ्तार
रजिस्ट्री के लिए डेढ लाख रिश्वत मांगी
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली, फरवरी 25 (दिल्ली क्राउन): सीबीआई ने दिल्ली सरकार के एक सब-रजिस्ट्रार और एक कर्मी को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार और उसी दफ्तर के कर्मचारी आनंद को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक शिकायत पर दिल्ली सरकार के डिफेंस कालोनी, लाजपत नगर के सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार और रजिस्ट्रार दफ्तर के कर्मचारी आनंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता से दो गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करने के लिए डेढ लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
परस्पर बातचीत के बाद सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार कर्मी आनंद के माध्यम से पचास हजार रुपए रिश्वत लेने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार को कर्मचारी आनंद के माध्यम से पचास हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने दोनों आरोपियों के घर और दफ्तर में तलाशी ली।