DDA का असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली, फरवरी 25 (दिल्ली क्राउन): सीबीआई ने डीडीए के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक शिकायत पर पचास हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लक्ष्मी नगर कार्यालय में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपी अफसर ने शिकायतकर्ता से उसकी पत्नी के नाम पर संपत्ति का हस्तांतरण दस्तावेज (कन्वेअन्स डीड) जारी करने से संबंधित फाइल पास करने के लिए पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
परस्पर बातचीत के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार तीस हजार रुपए लेने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार को शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई द्वारा उसके तीन स्थानों पर स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।