कल से शुरू होगा दिल्ली में 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

कल से शुरू होगा दिल्ली में 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण
कुल 159 टीकाकरण केंद्रों पर लगाए जायेंगे टीके
नई दिल्ली, 02 जनवरी (दिल्ली क्राउन): देश में लगातार कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले के बीच ही दिल्ली में कल यानी सोमवार से 15-18 साल के बीच बच्चों को टीका लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में कुल 159 टीकाकरण केंद्र शामिल किए गए हैं जिसकी सूची दिल्ली सरकार की दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने जारी की है।
ज्यादातर टीकाकरण केंद्र पहले वाले ही हैं जहां लोगों को टीका लगाया जा रहा था।
टीकाकरण सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, पॉली क्लिनिक और दिल्ली के सरकारी और नगर निगम के स्कूलों में दिया जायेगा।
बच्चों के टीकाकरण के लिए नए प्रोटोकॉल्स भी बनाए गए हैं।
हर स्कूल का एक नोडल इंचार्ज नियुक्त किया जाएगा। वैक्सीनेशन आइडी प्रूफ के लिए स्कूल आइडी कार्ड भी मान्य होंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर वाक-इन रजिस्ट्रेशन कि सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
क्लास टीचर की जिम्मेदारी होगी कि वे पेरेंट्स को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दें।
बच्चों के लिए टीकाकरण केंद्र दिल्ली के 11 जिलों में बनाए गए हैं। जिसमे सबसे ज्यादा 21 टीकाकरण केंद्र साउथ वेस्ट दिल्ली में हैं। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16 नॉर्थ वेस्ट में 12, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13, वेस्ट दिल्ली में 15 और शहादरा में 10 बनाए गए हैं।