दिल्ली में पत्रकारों के क्लब चला रहे हैं कुछ “भ्रष्ट” मठाधीश

दिल्ली में पत्रकारों के क्लब चला रहे हैं कुछ "भ्रष्ट" मठाधीश

दिल्ली में पत्रकारों के क्लब चला रहे हैं कुछ "भ्रष्ट" मठाधीश

मनमाने तरीके से निकाल देते हैं उनको जो उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं

नई दिल्ली , मार्च 3 (दिल्ली क्राउन): दिल्ली में मुख्य तौर पर पत्रकारों के तीन क्लब हैं – प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, वोमेन प्रेस क्लब और फॉरेन करेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ़ साउथ एशिया।
तीनों क्लब मुख्यतः २ स्क्वायर किलोमीटर की रेंज में स्थित हैं। मदिरा पान सिर्फ दो ही कलबों में होता है – प्रेस क्लब और इंडिया और फॉरेन करेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ़ साउथ एशिया में। महिला पत्रकारों वाले क्लब में भी मदिरा पान का आयोजन होता है, लेकिन साल में एक-आध बार।
बड़े-बड़े उसूलों की बात करने वाले पत्रकार सारे उसूल भूल जाते हैं जब वो इन प्रेस कलबों के सर्वे-सर्वा बन जाते हैं। चुनाव जीतने के पश्च्चात, इन कलबों पर कब्ज़ा करने के बाद, और मठादीश बनने के बाद ऐसे पत्रकार एक नया चोला ओढ़ लेते हैं। जो भी इनकी काली करतूतों के खिलाफ आवाज़ उठाता है उसको क्लब में आने पर रोक लगा देते हैं, और अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते हैं।
अभी हाल फिलहाल में “फॉरेन करेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ़ साउथ एशिया” के तथाकथित प्रेजिडेंट मुनीश गुप्ता ने एक गरीब कर्मचारी (Assistant Manager) संजीव कुमार को सिर्फ इसलिए निकाल दिया कि वह ईंमानदार था।
अपने आप को पत्रकार बताने वाला मुनीश गुप्ता असल में पत्रकार है ही नहीं। कुछ एक फिरंगियों को अपने साथ मिला कर अपना कब्ज़ा जमाये हुए है क्लब पर। मुनीश गुप्ता का चुनाव अभी पटियाला हाउस कोर्ट में लंबित है।
अपने आप को पत्रकार साबित करने के लिए मुनीश गुप्ता एक घटिया सा ऑनलाइन चैनल PIO-TV चलाता है जिसका कोई सब्सक्राइबर ही नहीं है। और तो और मुनीश गुप्ता और भ्रष्टाचार का एक लम्बा रिश्ता है। मुनीश गुप्ता कि बहन मनोरंजन सिंह स्वर्गीय मातंग सिंह की बीवी है जो सारदा घोटाले में जेल में रह के आ चुकी है। आज अपने आप को एक संघी बताने वाला मुनीश गुप्ता मनमोहन सरकार में रहे मंत्री अपने जीजा मातंग सिंह के रहते खूब “मलाई” चाट चूका है।
दारु पीने और पिलाने के लिए बदनाम प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के मठादिशों ने हाल ही में एक “द हिन्दू” से सेवानिवृत एक वरिष्ठ पत्रकार निर्निमेष को क्लब में आने से ही बैन कर दिया। सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि निर्निमेष ने क्लब में हुए पांच लाख के घपले को सार्वजनिक किया था और मांग कर रहे थे कि इसकी जांच होनी चाहिए।
जांच तो दिल्ली पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गयी है, लेकिन निर्निमेष आज भी क्लब से बाहर ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *