गुरुग्राम में दिन दहाड़े लूट

गुरुग्राम में दिन दहाड़े लूट
कैश-वैन से रुपयों का भरा बैग लेकर भाग गए 5 अपराधी
नई दिल्ली, अप्रैल 18 (दिल्ली क्राउन): आज, यानि सोमवार अप्रैल 18, लगभग 01.45 (दोपहर) बजे, सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास कैश कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी (S&IB) की एक गाड़ी में बैठे 2 कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर एक अन्य काले रंग की गाड़ी में सवार 5 व्यक्ति कैश-वैन में रखे कैश के एक बैग को उठा ले कर फरार हो गए।
अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पायी है कि बैग में कितना कैश था।
जिस वक़्त ये हादसा हुआ तब कैश-वैन का एक कर्मचारी कैश लेने मारुति के एक शोरूम में गया हुआ था।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार कैश-वैन में ना तो लॉकर था, और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड। घटना के समय ड्राइवर की खिड़की के शीशे के अतिरिक्त पिछली खिड़की के शीशे भी खुले हुए थे।
आरोपियों के विरुद्ध अभियोग अंकित करके कार्यवाही की जा रही है। एक सूत्र के अनुसार स्थानीय पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। कैश कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।