उत्तर-पश्चमी दिल्ली के बादली गांव में दिन-दहाड़े 40 लाख रूपए की चोरी

उत्तर-पश्चमी दिल्ली के बादली गांव में दिन-दहाड़े 40 लाख रूपए की चोरी

उत्तर-पश्चमी दिल्ली के बादली गांव में दिन-दहाड़े 40 लाख रूपए की चोरी

60 घंटे के बाद भी दिल्ली पुलिस नाकाम; कानून-व्यवस्था को लेकर केजरीवाल का दावा हुआ सच

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

नई दिल्ली: शनिवार (7 दिसंबर) को दिन-दहाड़े उत्तर-पश्चमी दिल्ली के बादली गांव के एक मकान में तीन नकाबपोश मुश्टण्डे घुसे और 20 मिनट में 40 लाख रूपए के जेवर व नकदी बैग में भरकर फरार हो गए। घर में उस वक़्त ताला लगा हुआ था, और घर के सभी सदस्य एक वहवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए हुए थे।

दिन-दहाड़े होने वाली इस घटना से पूरे गांव में सनसनी है, लोग स्तब्ध हैं। अपराधियों के बढ़ते होंसलों को देखते हुए दिल्ली के पूर्व-मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के राजधानी में लचर कानून-व्यवस्था को लेकर दावों को सच होता हुआ देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर गांव में ही वे और उनकी संपत्ति सुरक्षित नहीं है, तो शहरी इलाकों का क्या हाल होगा।

यह घटना 65-वर्षीय जीतेन्द्र यादव के घर की है, जब वह अपनी पत्नी संग घर से बाहर गए हुए थे। आश्चर्य की बात यह है कि वारदात से ठीक 2 दिन पहले ही सारे जेवर बैंक-लॉकरसे निकाल कर लाए गए थे, और चोरों ने उसी अलमारी को खोला जिसमें जेवरात रखे हुए थे। और तो और, चोरों ने घर का दरवाजा भी वही तोडा जिसकी अंदर से कुण्डी कमज़ोर थी!

घर की पहली मंज़िल पर किरायदार मौजूद थे और आसपड़ोस में चहल-कदमी थी, लेकिन जिस सफाई और आत्म-विश्वास से तीनों चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वह कबीले-तारीफ था !

सामने के घर में लगे और सरकारी CCTVs में तीनों चोर काफी आत्म-विश्वास से घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। तीनों ने मुहं पर मास्क और सर पर टोपी पहनी हुई है। तीनों चोर करीब 5-5 मीटर के फासले पर चहल-कदमी करते हुए घर में दाखिल हुए। मैन-गेट खोला, अंदर एक लकड़ी के दरवाजे को कन्धा मारकर तोडा, और घर के अंदर कुल 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर वहां से रफू-चक्कर हो गए।

मामले की जांच पड़ताल सब-इंस्पेक्टर अमित सेहरावत को सौंपी गई है। 60 घंटे बीत जाने के बाद भी इंवेसीगेटिंग अफसर (IO) सेहरावत के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। जब www.thedelhicrown.com ने जानकारी लेने के लिए सेहरावत को संपर्क किया, तो उनका कहना था – “आप हमें अपना काम करने दीजिये। डिस्टर्ब मत कीजिये।” दिल्ली पुलिस केंद्रीय सरकार के अधीन है, और सीधे केंद्रीय गृह-मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर काम करती है।

दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए आगामी विधान-सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) पहले से ही भाजपा पर कड़े प्रहार करने पर उतारू है। ऐसे में चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था का एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *