श्रद्धा मर्डर केस को भाजपा प्रत्याशी द्वारा MCD चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश

श्रद्धा मर्डर केस को भाजपा प्रत्याशी द्वारा MCD चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश
छावला वार्ड के उम्मीदवार ने दिया मर्डर केस को “लव जिहाद” का रंग
दिल्ली क्राउन
नई दिल्ली, नवंबर 17: दिल्ली नगर निगम में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. जहाँ एक तरफ आम आदमी पार्टी (आप) शिक्षा, स्वस्थ, कूड़ा, बिजली, पानी इत्यादि विषयों का दम भर रही है, वहीँ भाजपा इन सभी विषयों से मुहं मोड़ती हुई दिखाई पड़ती है.
भाजपा का एक प्रत्याशी आज (गुरूवार को) महरोली में हुए श्रद्धा हत्या काण्ड को चुनावी मुद्दा बनाने और उसको “लव जिहाद” का रंग देते हुए देखा गया.
श्रद्धा का क़त्ल कथित रूप से आफताब पूनावाला ने कुछ महीनों पहले किया था और उसके 35 टुकड़े कर महरोली के जंगलों में फेंक आया था. दोनों मुंबई के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में “लिव इन रिलेशनशिप” में रह रहे थे.
आफताब पुलिस हिरासत में है और साक्ष इकट्ठे किये जा रहे हैं. दिन-रात इस जघन्य हत्या काण्ड की चर्चा मीडिया और समाज में खूब हो रही है.
लेकिन क्या इस हत्या काण्ड का MCD चुनाव से कोई लेना देना है ?
यह प्रश्न इसलिए वाजिब है चूँकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, और शहर में कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार का ज़िम्मा है. दिल्ली नगर निगम और निगम पार्षदों का इस से दूर-दूर तक भी कोई वास्ता नहीं.
छावला वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार शशि यादव ने आज दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के झटीकरा गांव में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा – “मैं, आपका बेटा, पार्षद बनने के बाद किसी श्रद्धा को किसी आफताब का शिकार नहीं बनने दूंगा.”
शशि यादव के इतना कहते ही सभा कक्ष “जय श्री राम” के नारों से गूँज उठा.
शशि यादव ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन दिल्ली शहर में होती रहती हैं. उन्होंने आगे कहा – “कभी शव के टुकड़े फ्रिज में रखे जाते हैं तो कभी ब्रीफ़केस में. चुनाव आते जाते रहेंगे, हार-जीत होती रहेगी. लेकिन मैं झटिकरा गांव की इस धरती पर यह शपथ लेता हूँ की मैं किसी श्रद्धा का शिकार किसी आफताब के द्वारा नहीं होने दूंगा.”
अब भला शशि यादव ऐसा क्या करेंगे, ये बात सबकी समझ से परे है !
दिल्ली चुनाव आयोग में दिए गए एफिडेविट में शशि यादव ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास बताई है.