बिहार का नितीश कुमार गुरुग्राम में गिरफ्तार

बिहार का नितीश कुमार गुरुग्राम में गिरफ्तार

बिहार का नितीश कुमार गुरुग्राम में गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में धरा गया

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

गुरुग्राम: स्थानीय पुलिस ने आज (मंगलवार) बिहार के रहने वाले एक 22 साल के युवक को “नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने” के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान “नितीश कुमार” के रूप में हुई है।

पुलिस की आँखों में धुल झोंकने के इरादे से यह शातिर किसी और के बैंक खाते में पैसे डलवाता था। आरोपी को गुरुग्राम के सैक्टर-22 से काबू किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी को एक व्यक्ति ने साईबर-अपराध (पश्चिम) थाना में एक शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने खुद को “जियो रिप्रेजेंटेटिव” बताते हुए उसको जिओ में नौकरी दिलाने के नाम पर दिनांक 4 जनवरी को ₹14,650 व दिनांक 5 जनवरी को ₹26,100 ठग लिए।

तद्पश्चात गुरुग्राम पुलिस में IPC की धारा 419, 460 व IT Act की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोगों को नौकरी दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर फ़ोन कॉल करता था और लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनसे रेजिस्ट्रेशन व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उन्हें झांसा देकर बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करवा लेता था।

आरोपी द्वारा पीड़ित को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराए थे, उस बैंक खाताधारक की इससे (आरोपी) फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और इसने उसको रुपयों का प्रलोभन देकर खाता नम्बर लेकर पीड़ित से रुपए ट्रांसफर करवाए थे। आरोपी इस प्रकार की धोखाधड़ी पिछले 6 महीनों से कर रहा था।

आरोपी द्वारा धोखाधड़ी में प्रयोग किया गया 1 मोबाईल फोन व 1 सिम कार्ड उसके कब्जे से बरामद किया गया है।

आरोपी को आज गुरुग्राम अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। एक बरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया – “पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *