डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित हुई “बजरंगी भाईजान” की मुन्नी
आभा यादव
बालीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की मूवी ‘बजरंगी भाईजान से इंडस्ट्री में डेब्यू करनी वाली क्यूट सी हर्षाली मल्होत्रा डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित हुई।
अपनी क्यूटनेस से फैंस के दिलों में एक खास पहचान बनाने वाली हर्षाली मल्होत्रा इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी है। हर्षिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह अवार्ड लेती हुई नजर आ रही है। फैंस उन्हें इस अवार्ड के लिए ढेर सारी बधाई देने में लगे हुए है।
आपको बता दे हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। फोटो में वह महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगत सिंह किशोरी से अवार्ड लेती हुई नजर आ रही है। यह अवार्ड सेरेमनी मुंबई में राजभवन में आयोजित की गई थी।
सेरेमनी में हर्षाली व्हाइट एंड पिंक लहंगे बहुत ही सुंदर दिख रही है। फोटोज के साथ कैप्शन में हर्षाली ने लिखा-श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) से भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर धन्य हो चुकी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘यह पुरस्कार सलमान खान, कबीर खान और मुकेश छाबड़ा अंकल को मुझ पर विश्वास करने के लिए समर्पित है
‘बजरंगी भाईजान’ मूवी में हर्षाली मल्होत्रा ने छोटी सी गूंगी बच्ची मुन्नी उर्फ शाहिदा का किरदार निभाया था। अब वो ही बच्ची बड़ी हो कर और भी खूबसूरत हो गई है। वैसे तो हर्षाली फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी फोटोज और शॉर्ट वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में हर्षिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह अवार्ड लेती हुई नजर आ रही है। हर्षाली मल्होत्रा ने काफी छोटी उम्र में अपना एक बड़ा नाम बनाया है। ऐसा अनुमान है कि काफी जल्दी वो किसी दूसरे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी।