बहु खाए गुटखा, पति मांगे तलाक !
ससुराल पक्ष ने बहुत समझाया, पर बहु ने एक ना मानी !!
दिल्ली क्राउन ब्यूरो
नई दिल्ली: पति पत्नी के बीच तलाक के अनेक अधभुद और दिलचस्प कारण आपने सुने होंगे। लेकिन आगरा से अब तक का सबसे विचित्र कारण सामने आया है ! एक परिवार की बहु को गुटखा खाने का ऐसा चस्का चढ़ा कि मामला तलाक तक पहुँच गया !!
असल में ससुराल पक्ष बहु के गुटखा खाकर जगह-जगह थूकने से इतना परेशान आ चूका था कि कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी लगानी ही पड़ी।
परिवार गांव में रहता है, और घूँघट-प्रथा का बेहतरीन फायदा उठाते हुए बहु घूँघट की आड़ में सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक गुटखा चबाती रही !
पति समेत घर के सभी लोग बहू को गुटखा ना खाने के लिए लगातार समझाते रहे, लेकिन बहु ने किसी की एक ना सुनी। वह घूंघट में गुटखा खाती रही।
परेशान ससुराल पक्ष का कहना है कि उसकी पत्नी सुबह उठते ही घूंघट में गुटखा खाकर घर का काम करती है, और यहां-वहां थूकती है। परिवार ने कई बार विरोध किया, समझाया भी, लेकिन बहु मानने को तैयार नहीं। तंग आकर पति ने पत्नी को छोड़ दिया। अब पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसपर अब झूठे आरोप लगा रही है।
इस बीच पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप जड़ते दावा किया है कि वह गुजरात में काम करता है और उसके दूसरी लड़कियों से अवैध संबंध हैं। पत्नी का यह भी आरोप है कि लड़का पैदा ना होने पर ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते हैं, और उन्होंने तरह-तरह के आरोप लगाकर उसे घर से निकाल दिया है।
फिलहाल, मामला कोर्ट में है। फॅमिली-कॉउंसलर के समझाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। दंपति को अगली तारीख दी गई है।