दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा गिरफ्तार

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा गिरफ्तार

कोलकाता एयरपोर्ट पर आया पुलिस के शिकंजे में

दिल्ली क्राउन ब्यूरो

गुरुग्राम: पिछ्ले आठ दिनों से पुलिस की आँखों में धुल झोंक कर भागता फिर रहा “दिव्या पाहुजा हत्याकांड” में आरोपी बलराज गिल आज (गुरूवार) आखिरकार पुलिस के हत्ते चढ़ ही गया। गुरुग्राम पुलिस में तैनात ACP (क्राइम) वरुण दहिया की माने तो गिल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है, और अब गुरुग्राम लाया जा रहा है।

2 जनवरी सुबह करीब 4 बजे जिस वक़्त मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने दिव्या पाहुजा के साथ होटल सिटी पॉइंट में चेक-इन किया था उस वक़्त CCTV फुटेज में गिल भी नज़र आया था। गिल ने लम्बे बालों की चोटी बना रखी थी, और हाथ में एक छोटा सा बैग लिया हुआ था।

कोलकाता एयरपोर्ट पर आरोपी बलराज गिल क्या कर रहा था, और वहां तक कैसे पहुंचा, इन सभी बातों का फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। संभवतः शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरुग्राम पुलिस इस बारे जानकारी साँझा करे।

बलराज गिल पंचकूला के सैक्टर-5 का निवासी  बताया जा रहा है। गिल पर आरोप है कि गुरुग्राम के होटल सिटी पॉइंट के अंदर दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद इसने मुख्य-आरोपी अभिजीत सिंह के कहने पर मृतका की लाश को ठिकाने लगाया था। बताया जा रहा है कि लाश को ठिकाने लगाने में गिल की मदद उसके साथी रवि बांगा ने भी की थी। बांगा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोनों ने BMW गाड़ी को पटियाला में एक पार्किंग में लगा दिया था। दो दिन बाद गाड़ी लावारिस हालत में मिली, लेकिन पुलिस की आशंका के विपरीत उस में दिव्या की लाश नहीं मिली।

हत्याकांड के आठ दिन बाद भी गुरुग्राम पुलिस दिव्या पाहुजा की लाश नहीं पहुँच पाई है। गिल की गिरफ्तारी के बाद शायद अब गुरुग्राम पुलिस के हाथ कुछ ठोस सबूत हाथ लगें।

गौरतलब है कि गिल की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों पहले गुरूग्राम पुलिस ने आरोपियों बलराज गिल और रवि बांगा के बारे लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था, और 50-50,000 रूपए का इनाम भी घोषित किया था। गुरुग्राम पुलिस को शक था कि दोनों आरोपी देश छोड़ कर भागने की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *