नगर निगम चुनाव के लिए 30,000 वोटिंग मशीनें दिल्ली पहुंची

नगर निगम चुनाव के लिए 30,000 वोटिंग मशीनें दिल्ली पहुंची

नगर निगम चुनाव के लिए 30,000 वोटिंग मशीनें दिल्ली पहुंची

राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के समक्ष हो रही जांच

पंकज पत्रकार

नई दिल्ली, फरवरी 9 (दिल्ली क्राउन): दिल्ली में नगर निगम चुनाव कराने हेतु 30,000 वोटिंग मशीनें चुनाव आयोग के पास आ चुकि है। 30,000 और मशीनें इस हफ्ते के अंत तक आने की उम्मीद है।

ये मशीनें बिहार के 12 जिलों – पटना , गोपालगंज,  सारन, सिवान, खगरिया, मधेपुरा, कैमूर, औरंगाबाद, गया, सौपाल, रोहतास, सहरसा, से मंगाई गयी हैं।

मंगाई गयी मशीनें फिलहाल दिल्ली चुनाव आयोग के पास हैं, और इंजीनियर उनकी जांच कर रहे हैं। मशीनों के अंदर से पुराने इस्तेमाल किये हुए बैलट पेपर निकाले जा रहे हैं और दुबारा से रिसेट किया जा रहा है। यह काम राजनितिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के समक्ष किया जा रहा है।

दिल्ली में अप्रैल 17 को निगम चुनाव होने की संभावना है। चुनावी घमासान का महुअल बनना राजधानी में शुरू हो चूका है। खम्बों, दीवारों और सार्वजानिक जगहों पर पोस्टर बैनरों की भरमार है।

जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षिक कर दिए गए हैं, वहां पुरुष अपनी-अपनी पत्नी के नाम पर टिकट लाने में जुटे हैं। बड़ी कलाकारी से अपना नाम पत्नी के नाम से जोड़कर पोस्टर बैनरों के जरिये से दिखाया जा रहा है उनका दावा सबसे मजबूत है।

आननफानन में अपनी पत्नी को पार्टियों में पदाधिकारी भी बनवाया जा रहा है ताकि उनका दावा और भी मजबूत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *