गाडी से राकेट चलाने के केस में गुरुग्राम के सिकंदरपुर घोसी गांव के 3 “नालायक” गिरफ्तार
“नालायकों” की पहचान नकुल, कृष्ण, और जतिन के रूप में हुई
दिल्ली क्राउन
गुरुग्राम, अक्टूबर 28: दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो है जिसमे एक चलती गाडी की डिक्की पर रखकर हवाई राकेट छोड़े जा रहे हैं। यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम जिले के साइबर सिटी इलाके की बताई जा रही है।
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनो गुरुग्राम जिले के सिंकदरपुर घोसी गांव के बताये जा रहे है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान नकुल, कृष्ण, और जतिन के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी प्रीतपाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इन तीनों ने “नालायकी” का परिचय देते हुए इस अपराध को अंजाम दिया था।
ACP प्रीतपाल ने बताया, “इन्होने नालायकी के तौर पर ये कार्य किया। हमने दो गाड़ियां और एक मोबाइल फ़ोन, जिस से वीडियो बनाया गया था, कब्जे में ले लिया है और आगे कि कार्यवाही जारी है।”