राज्यसभा से 12 संसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

मानसून सत्र में की गई बदसलूकी पर कार्रवाई
नई दिल्ली, 29 नवंबर (दिल्ली क्राउन): राज्यसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन 12 सांसदों को निलंबित किया गया।मानसून सत्र में 11 अगस्त को किए गए हंगामे को लेकर सांसदों को निलंबित किया गया।कांग्रेस समेत तृणमूल कांग्रेस शिवसेना, CPI और CPM पार्टियों से सांसदों को निलंबित किया गया। CPI और CPM SE 1,1 सांसद निलंबित हुए, जबकि कांग्रेस से 6 तो तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना से 2,2 सांसद अब शीतकालीन सत्र का हिस्सा नहीं रहेंगे। सस्पेंड किए गए सांसदों में राजमणि पटेल, अनिल देसाई, सैय्यद नासिर हुसैन, प्रियंका चतुर्वेदी, ई करीम, फूलो देवी, अखिलेश प्रताप सिंह, छाया वर्मा, निपुण बोरा, बिनॉय विश्वम, डोला सेन और सांता छेत्री शामिल हैं।इन सांसदों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान हुए हंगामे के चलते निलंबित किया गया है। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में दी। राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि उनका पक्ष जाने बिना कार्रवाई की गई है।